लातूर, 15 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में पुलिस ने वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ करके एक महिला को मुक्त कराया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
औसा में एक ‘लॉज’ से देह व्यापार होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने पुष्टि के लिए एक फर्जी ग्राहक को वहां पर भेजा और बाद में परिसर में छापा मारा।
अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने एक महिला को मुक्त कराया, जिसे अवैध व्यापार में धकेला गया था।
उन्होंने कहा कि लॉज के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि वेश्यावृत्ति रैकेट में शामिल दो और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
भाषा जोहेब माधव
माधव