मुंबई, छह अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र में अधिकारियों ने ‘मुख्यमंत्री लाड़की बहिन योजना’ के तहत प्राप्त एक करोड़ आवेदनों की जांच पूरी कर ली है और केवल 7,000 आवेदन पत्र खारिज हुए हैं। सत्तारूढ़ शिवसेना के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ऑनलाइन 1.50 करोड़ फॉर्म भरे गए, जबकि ‘ऑफलाइन’ आवेदनों की संख्या करीब एक करोड़ है। अब तक इस योजना के लिए 2.5 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं।’
पूर्व सांसद ने कहा कि इनमें से अब तक एक करोड़ आवेदनों की जांच की गई है और इनमें से केवल 7,000 को खारिज किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। ऐसा लगता है कि तब तक वास्तविक लाभार्थियों की संख्या 3.5 करोड़ को पार कर जाएगी।’
इस योजना के तहत 21 से 65 वर्ष की विवाहित, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को 1,500 रुपये का मासिक मानदेय मिलेगा। लाभार्थियों की वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश