नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) जेएंडके ओपन गोल्फ टूर्नामेंट लगातार तीसरे साल 23 से 26 अक्टूबर के बीच जम्मू तवी गोल्फ कोर्स पर खेला जाएगा जिसमें देश के चोटी के खिलाड़ी भाग लेंगे।
इस प्रतियोगिता को जम्मू एवं कश्मीर पर्यटन विभाग का समर्थन हासिल है। यह विभाग की इस क्षेत्र में गोल्फ को बढ़ावा देने की एक पहल है।
टूर्नामेंट में देश के कई शीर्ष पेशेवर खिलाड़ी भाग लेंगे जिनमें अंगद चीमा, शौर्य बीनू, यशस चंद्रा, अभिनव लोहान, ओलंपियन उदयन माने और सार्थक छिब्बर शामिल हैं।
विदेशी चुनौती का नेतृत्व चेक गणराज्य के स्टीफन दानेक और अमेरिका के डोमिनिक पिकिरिलो करेंगे।
भाषा पंत नमिता
नमिता