लखनऊ, 14 अप्रैल (भाषा) लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार की रात आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और सभी 200 मरीजों को अन्य जगह ले जाया गया है।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘लोकबंधु अस्पताल में द्वितीय तल पर धुंआ निकलते देखा गया था। उसके बाद मरीजों को अन्य स्थान पर ले जाना प्रारंभ किया गया। सभी लगभग 200 मरीज सुरक्षित हैं।’’
उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और दमकल विभाग की टीम आग बुझाने का काम कर रही है।
पाठक ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों ने मिलकर सभी मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में स्थानांतरित करा दिया है और अब अस्पताल परिसर में कोई मरीज नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘दमकल विभाग की टीम आग बुझाने का प्रयास रही है।’’
भाषा राजेंद्र सिम्मी
सिम्मी