(अरुणव सिन्हा)
लखनऊ, 29 सितंबर (भाषा) इस साल दुर्गा पूजा के दौरान, लखनऊ का ‘बंगाली क्लब’ और ‘यंग मेन्स एसोसिएशन’ कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित करेगा।
प्रतियोगिता का मुख्य विषय महिला सुरक्षा और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या की हालिया घटना है।
बंगाली क्लब और यंग मेन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार बनर्जी ने रविवार को पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमारे पास ‘हमें न्याय चाहिए’ जैसे बहुत सारे नारे हैं। अब समय आ गया है कि हम आगे बढ़ें। जहां तक आरजी कर मेडिकल कॉलेज जैसी घटनाओं का सवाल है तो बंगाली क्लब चाहता है कि लोग ‘हम न्याय चाहते हैं’ की तर्ज से आगे बढ़ें।’’
उन्होंने कहा ‘‘नारा लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से, हम लोगों को ऐसी घटनाओं पर अपनी भावना व्यक्त करने का अवसर और मंच भी प्रदान करना चाहते हैं।’’
दुर्गा पूजा के तीन दिनों – सप्तमी, अष्टमी और नवमी – के दौरान बंगाली क्लब परिसर के अंदर एक इलेक्ट्रॉनिक मोमबत्ती प्रज्वलित होती रहेगी, जब “स्लोगन प्रतियोगिता” आयोजित की जाएगी।
बनर्जी ने कहा, ‘दुर्गा पूजा का समय सबसे अच्छा समय है और दुर्गा पूजा पंडाल उन मुद्दों पर लोगों को एक मजबूत संदेश देने के लिए सबसे अच्छा स्थान है, और लोगों पर गहरा प्रभाव डालता है।”
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बंगाली क्लब की महिला शाखा द्वारा आयोजित किया जाएगा और महिला शाखा इसका नेतृत्व करेगी।
बनर्जी ने कहा, “सर्वश्रेष्ठ नारों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है कि देवी दुर्गा की ‘शक्ति’ को ‘कुछ लोगों’ द्वारा कम करके आंका गया है, खासकर उन लोगों द्वारा जो महिलाओं पर अपराध करते हैं।”
बनर्जी ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि लोग देवी दुर्गा की शक्ति की अनुभूति करें, और महिला को देवी मां से जोड़ कर देखें। किसी व्यक्ति को राष्ट्रीय महत्व के किसी भी मुद्दे पर खुद को अभिव्यक्त करने में सक्षम बनाने के लिए नारा लेखन शायद सबसे अच्छा रचनात्मक कार्य है।”
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम (नारा लेखन प्रतियोगिता का) मुख्य विषय महिला सुरक्षा और कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना है।
बनर्जी ने यह भी बताया कि प्रतिभागियों द्वारा लिखे गए नारे क्लब द्वारा संरक्षित किए जाएंगे।
भाषा
अरुणव आनन्द सुभाष
सुभाष