मुंबई, सात अगस्त (भाषा) भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन में चैम्पियन बनने के सभी गुण हैं लेकिन पेरिस ओलंपिक पदक से चूकने के बाद उन्हें मानसिक ट्रेनिंग पर ध्यान देने की जरूरत है।
सेन को सेमीफाइनल और कांस्य पदक के प्लेऑफ में हार का सामना करना पड़ा जबकि दोनों ही मुकाबलों में वह बढ़त बनाये हुए थे जिससे ओलंपिक पदक उनके हाथ से निकल गया।
गावस्कर ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘मैं थोड़ा निराश था क्योंकि सेमीफाइनल और कांस्य पदक के दोनों मुकाबलों में लक्ष्य ने बढ़त बनाई हुए थी लेकिन इसे बरकरार नहीं रख सके। इसलिये क्या यह मानसिक समस्या है क्योंकि इस पर सच में गौर करने की जरूरत है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रकाश पादुकोण ने भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह कैसे हार गये। कभी कभार ऐसा हो सकता है कि आप बस मैच गंवा बैठे। हर दिन हम सभी के साथ भी ऐसा होता है। ’’
गावस्कर ने कहा, ‘‘शायद यह कुछ ऐसा है जिस पर उन्हें ध्यान देने की जरूरत है। मैंने कहीं पढ़ा कि प्रकाश ने कहा कि उन्हें शायद ‘माइंड ट्रेनिंग’ पर ध्यान देना चाहिए। यह कुछ ऐसा है जिस पर उन्हें ध्यान देना चाहिए।’’
भाषा नमिता मोना
मोना