रोमानिया में दुष्कर्म, मानव तस्करी के आरोपों का सामना कर रहे टेट बंधु अमेरिका पहुंचे

Ankit
4 Min Read


बुखारेस्ट, 27 फरवरी (एपी) यात्रा प्रतिबंधों को हटाए जाने के बाद रोमानिया में मानव तस्करी जैसे संगीन आरोपों का सामना कर रहे दो भाई एंड्रयू और ट्रिस्टन टेट बृहस्पतिवार को यहां से अमेरिका पहुंच गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


इन भाइयों के प्रवक्ता माटेया पेट्रेस्कु ने कहा कि दोनों लगभग दोपहर के आसपास फोर्ट लॉडरडेल, फ्लोरिडा में उतरे।

इन भाइयों पर महिलाओं का यौन शोषण करने के लिए आपराधिक गिरोह बनाने का भी आरोप है। एंड्रयू पर दुष्कर्म का भी आरोप है।

यह स्पष्ट नहीं है कि किन शर्तों के तहत टेट बंधुओं को रोमानिया छोड़ने की अनुमति दी गई जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थक हैं। दोनों का सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर होने का दावा है।

रोमानिया की संगठित अपराध रोधी एजेंसी, डीआईआईसीओटी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि अभियोजकों ने ‘‘प्रतिवादियों को रोमानिया छोड़ने से रोकने वाले दायित्व को संशोधित करने के अनुरोध’’ को मंजूरी दे दी, लेकिन न्यायिक नियंत्रण उपाय अब भी लागू हैं। एजेंसी ने यह नहीं बताया कि अनुरोध किसने किया था।

बयान में कहा गया, ‘‘इनमें बुलाए जाने पर न्यायिक अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होने की आवश्यकता भी शामिल है। प्रतिवादियों को चेतावनी दी गई है कि जानबूझकर इन दायित्वों का उल्लंघन करने पर न्यायिक नियंत्रण के स्थान पर स्वतंत्रता के अधिक कठोर वंचन का उपाय लागू किया जा सकता है।’’

अमेरिका और ब्रिटेन की दोहरी नागरिकता रखने वाले 38 वर्षीय एंड्रयू टेट और 36 वर्षीय ट्रिस्टन टेट को 2022 के अंत में रोमानिया की राजधानी के पास दो रोमानियाई महिलाओं के साथ गिरफ्तार किया गया था।

रोमानियाई अभियोजकों ने पिछले साल औपचारिक रूप से चारों पर आरोप लगाए थे। अप्रैल में, बुखारेस्ट ट्रिब्यूनल ने फैसला सुनाया कि मुकदमा शुरू हो सकता है, लेकिन तारीख तय नहीं की। चारों ने सभी आरोपों से इनकार किया था।

इन भाइयों का प्रस्थान ऐसे समय में हुआ जब रोमानिया के विदेश मंत्री एमिल हुरजेनु ने इस महीने कहा था कि वर्तमान ट्रंप प्रशासन के तहत एक अमेरिकी अधिकारी ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में रोमानिया में टेट बंधुओं के कानूनी मामले में रुचि व्यक्त की थी।

मंत्री ने जोर देकर कहा कि यह दबाव का मामला नहीं है।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि भाइयों के यात्रा प्रतिबंध को हटाने का अनुरोध अमेरिका की ओर से आया था या नहीं, लेकिन रोमानिया के उत्तरी शहर क्लुज के पूर्व न्यायाधीश क्रिस्टी डेनिलेट ने कहा कि ऐसा समझौता अभूतपूर्व होगा।

दिसंबर में बुखारेस्ट की एक अदालत ने फैसला सुनाया कि टेट बंधुओं और दो रोमानियाई महिलाओं के खिलाफ मामला अभियोजन पक्ष की ओर से कई कानूनी और प्रक्रियात्मक अनियमितताओं के कारण सुनवाई के लिए नहीं जा सकता।

यह मामला अभी बंद नहीं हुआ है तथा रोमानिया में टेट बंधुओं के खिलाफ एक अलग कानूनी मामला भी जारी है।

एपी नेत्रपाल

नेत्रपाल



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *