रोड शो के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री को दिखाए काले झंडे

Ankit
2 Min Read


फरीदाबाद, 23 फरवरी (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की सुरक्षा में फरीदाबाद में रविवार को दो बार चूक का मामला सामने आया। पहले उनके वाहन की ओर किसी ने कथित रूप से मोबाइल फेंक दिया तथा एक व्यक्ति ने उन्हें काला झंडा दिखाया।


सैनी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मेयर पद की उम्मीदवार प्रवीण जोशी के समर्थन में एनआईटी क्षेत्र में रोड शो कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि इसी रोड शो के दौरान एक व्यक्ति मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे में घुसा, उसने पहले अपने कपड़े उतारे और फिर मुख्यमंत्री के वाहन से करीब 20 फुट की दूरी पर खड़े होकर काला झंडा दिखाया।

पुलिस के मुताबिक, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने व्यक्ति को उसी समय पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान आम आम आदमी पार्टी (आप) के जिला संयुक्त सचिव सुरेश राणा के तौर पर हुई है और आरोपी की पत्नी फरीदाबाद के वार्ड-8 से ‘आप’ के टिकट पर चुनाव लड़ रही है।

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें व्यक्ति अपने कपड़े उतारता हुआ और फिर काला झंडा लहराता हुआ नजर आ रहा है।

इससे पहले इसी रोड शो में सैनी की तरफ किसी ने मोबाइल फेंक दिया था। हालांकि, मोबाइल सैनी तक नहीं पहुंचा। वह गाड़ी पर लगकर नीचे गिर गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और मोबाइल कब्जे में ले लिया।

पुलिस प्रवक्ता का कहना है, “ये जानबूझकर नहीं किया गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी पर लोग फूल बरसा रहे थे। इसी दौरान किसी के हाथ से मोबाइल छूट गया। सुरक्षाकर्मियों ने मोबाइल उठा लिया था। इसके बाद उसे मालिक को सौंप दिया गया। हालांकि, पुलिस ने व्यक्ति की पहचान नहीं बताई।”

फरीदाबाद नगर निगम के मेयर और सभी 46 वार्ड के पार्षदों के लिए दो मार्च को चुनाव होने हैं।

भाषा सं. नोमान

नोमान



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *