लंदन, 26 फरवरी (एपी) एप्पल कंपनी कुछ आईफोन पर ‘डिक्टेशन’ फीचर में एक ‘बग’ को दुरुस्त कर रही है जो ‘रेसिस्ट’ (नस्लवादी) सहित ‘आर’ व्यंजन वाले किसी शब्द को बोलने पर सुझाव में ‘ट्रंप’ भी प्रदर्शित करता है।
कंपनी ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया में यह बात कही है जिसमें कुछ आईफोन धारकों ने इस सप्ताह सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके बताया कि आखिर यह किस तरह की गड़बड़ी है।
इसके मुताबिक जब उपयोगकर्ता ‘डिक्टेशन’ फीचर को सक्रिय करते हैं और ‘रेसिस्ट’ शब्द कहते हैं, तो टेक्स्ट विंडो में ‘ट्रंप’ शब्द दिखाई देता है, लेकिन तुरंत ही सही शब्द आ जाता है। ऐसा ऑनलाइन जारी किए गए कई वीडियो में भी दिखाया गया।
एप्पल ने बुधवार को ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को भेजे गए एक बयान में कहा, ‘‘हमें डिक्टेशन को संचालित करने वाले स्वर पहचान के मॉडल में एक समस्या के बारे में पता चला है और हम आज इसका समाधान पेश कर रहे हैं।’’
कंपनी ने कहा कि ‘वॉयस-टू-टेक्स्ट’ फीचर को संचालित करने वाले ‘स्पीच रिकग्निशन मॉडल’ कुछ ध्वनि ओवरलैप वाले शब्द दिखा सकते हैं।
उसने यह भी कहा कि ‘आर’ व्यंजन वाले अन्य शब्द भी त्रुटिपूर्ण तरीके से ‘बग’ के असर में थे।
इसी सप्ताह कंपनी ने अगले चार वर्षों में अमेरिका में 500 अरब डॉलर से अधिक का निवेश करने और 20,000 लोगों को काम पर रखने की योजना की घोषणा की, साथ ही ट्रंप की ओर से आयात पर शुल्क लगाने की धमकियों के बीच टेक्सास में एक नया कारखाना बनाने की भी घोषणा की।
एपी वैभव पवनेश
पवनेश