नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) बर्मन परिवार नियंत्रित वित्तीय सेवा कंपनी रेलिगेयर एंटरप्राइजेज ने बुधवार को चार निदेशकों… अभय कुमार अग्रवाल, अर्जुन लांबा, गुरुमूर्ति रामनाथन और सुरेश महालिंगम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘इन व्यक्तियों को गैर-कार्यकारी और गैर-स्वतंत्र श्रेणी में अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।’’
बर्मन परिवार ने इस महीने की शुरुआत में वित्तीय सेवा कंपनी में 25.16 प्रतिशत की नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल की है।
सूचना के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी के बाद उनकी नियुक्ति प्रभावी होगी। नियुक्ति कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन हैं।
इसके अलावा, निदेशक मंडल ने कंपनी के कारोबारी मॉडल की व्यवहार्यता का पुनर्मूल्यांकन होने तक एमआईसी इंश्योरेंस वेब एग्रीगेटर प्राइवेट लि. के संचालन को कुछ समय के लिए निलंबित करने की भी मंजूरी दे दी है।
भाषा रमण अजय
अजय