नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईएल) ने सोमवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने नए प्रवर्तक बर्मन परिवार से कंपनी का परिचालन बनाए रखने के लिए तत्काल वित्तपोषण उपलब्ध कराने को कहा है।
वित्तीय सेवा फर्म ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने आरईएल और इसकी अनुषंगी इकाइयों- रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (आरएफएल) और रेलिगेयर हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरएचडीएफसीएल) के कामकाज की समीक्षा का काम शुरू कर दिया है।
इस समीक्षा का उद्देश्य पिछली परिचालन प्रथाओं की समीक्षा करना, भविष्य के कार्यान्वयन के लिए प्रणालियों एवं नियंत्रणों के बारे में सुधार के सुझाव देना और इन कंपनियों के कुछ मौजूदा या पूर्व कर्मचारियों द्वारा कदाचार के किसी भी मामले की पहचान करना है।
इसके अलावा, निदेशक मंडल ने कंपनी के वित्तीय प्रवाह की स्थिति की समीक्षा की है और अगले कुछ महीनों में नकदी प्रवाह में कमी आने की आशंका जताई है।
निदेशक मंडल ने विभिन्न विकल्पों की जांच करने के बाद सर्वसम्मति से कंपनी के संचालन को बनाए रखने के लिए तत्काल वित्तपोषण मदद के लिए नए प्रवर्तक बर्मन समूह से संपर्क करने का फैसला किया है।
हालांकि, कंपनी के सुचारू संचालन के लिए जरूरी राशि का खुलासा नहीं किया गया है।
बर्मन परिवार को चार कंपनियों के जरिये आरईएल में नियंत्रक हिस्सेदारी है। पिछले महीने इन इकाइयों की सामूहिक हिस्सेदारी बढ़कर 25.16 प्रतिशत हो गई थी।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय