चेन्नई, 14 सितंबर (भाषा) एकीकृत प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता रेडिंगटन लिमिटेड देश में अपने 7,000 खुदरा स्थानों पर आईफोन 16 स्मार्टफोन की पेशकश करेगी। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अमेरिका स्थित एप्पल इंक ने हाल में स्मार्टफोन की नयी श्रृंखला का अनावरण किया था। इसमें एप्पल वॉच सीरीज 10, वॉच अल्ट्रा 2, एयरपॉड्स 3 शामिल हैं।
रेडिंगटन ने शनिवार को एक बयान में कहा कि वह देश भर में अपने 7,000 खुदरा स्थानों पर आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की पेशकश करेगी।
बयान में कहा गया कि सभी नए मॉडल समय से पहले ऑर्डर किए जा सकते हैं, और वे 20 सितंबर की सुबह आठ बजे से उपलब्ध होंगे।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय