कीव, 24 फरवरी (एपी) रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन वर्ष पूरे होने के बीच सोमवार सुबह यूरोप और कनाडा के बहुत से नेता ट्रेन से यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे हैं।
यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा और राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ आंद्री यरमाक ने स्टेशन पर विदेशी नेताओं का स्वागत किया। आगंतुकों में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी शामिल हैं।
वॉन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘यूरोप कीव में है क्योंकि यूक्रेन यूरोप में है।’
उन्होंने लिखा, ‘‘ अस्तित्व की इस लड़ाई में, केवल यूक्रेन का ही नहीं बल्कि पूरे यूरोप का भविष्य दांव पर लगा है।’’
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा, उत्तरी यूरोपीय देशों के प्रधानमंत्रियों सहित कई नेता यूक्रेन पहुंचे। वे युद्ध की वर्षगांठ से जुड़ी बैठकों में भाग लेने और अमेरिका की नई नीतियों के बीच यूक्रेन को समर्थन देने पर चर्चा करने वाले हैं।
एपी राखी नरेश
नरेश