नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह रूस के ऊर्जा क्षेत्र पर नवीनतम अमेरिकी प्रतिबंधों के भारतीय कंपनियों पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव से संबंधित मुद्दों को स्पष्ट करने के लिए अमेरिका के संपर्क में है।
बाइडन प्रशासन ने 10 जनवरी को रूस के तेल उद्योग के साथ-साथ तेल ले जाने वाले जहाजों को लक्षित करने वाले अतिरिक्त प्रतिबंधों की घोषणा की, जिसका उद्देश्य मॉस्को के ऊर्जा राजस्व को निशाना बनाना है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘घोषित किए गए ये अतिरिक्त प्रतिबंध रूसी ऊर्जा क्षेत्र की कई संस्थाओं और व्यक्तियों से संबंधित हैं।’’
उन्होंने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘हम भारतीय संस्थाओं पर प्रभाव से संबंधित मुद्दों को स्पष्ट करने के लिए अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में हैं।’’
जायसवाल ने कहा कि विदेश मंत्रालय ‘‘सभी प्रासंगिक विभागों और एजेंसियों के साथ भारतीय कंपनियों को लागू प्रावधानों के बारे में संवेदनशील बनाने और उन्हें लागू किए जा रहे नए उपायों के बारे में सूचित करने के लिए काम कर रहा है जो कुछ परिस्थितियों में भारतीय कंपनियों को प्रभावित कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी तेल खरीद हमेशा मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों और बाजार की स्थितियों के साथ-साथ हमारी अपनी ऊर्जा सुरक्षा आवश्यकताओं द्वारा निर्देशित होती है।’’
भाषा
नेत्रपाल देवेंद्र
देवेंद्र