लंदन, 29 अगस्त (एपी) श्रीलंका ने बृहस्पतिवार को यहां शानदार शुरूआत करते हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन चाय तक इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 200 रन कर दिया।
इंग्लैंड ने पहले सत्र में तीन विकेट पर 97 रन बनाये थे। इसके बाद जो रूट (नाबाद 81 रन) और क्रिस वोक्स (06) ने चाय तक टीम को पांच विकेट पर 200 रन तक पहुंचाया।
लंच तक श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा ने डैन लारेंस (09) का विकेट झटका। कार्यवाहक कप्तान ओली पोप (01) असिथा फर्नांडो की गेंद को पुल करने के प्रयास में आउट हुए जबकि बेन डकेट (40 रन) स्पिनर प्रभात जयूसर्या के पहले ओवर में रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में बाउंड्री के करीब कैच आउट हुए।
दूसरे सत्र में हैरी ब्रुक (33 रन) को असिथा फर्नांडो ने आउट किया। इसके बाद रूट ने 84 गेंद में छह चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।
जैमी स्मिथ (21 रन) को मिलन रत्नायके ने पवेलियन पहुंचाया।
एपी
नमिता सुधीर
सुधीर