मुंबई, 11 फरवरी (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया 66 पैसे के उछाल के साथ 86.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पिछले कुछ साल में रुपये में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि 88 के स्तर के करीब पहुंचने के एक दिन बाद मंगलवार को हुई तीव्र बढ़त, विश्वव्यापी शुल्क युद्ध की चिंताओं के बीच अत्यधिक अस्थिर मुद्रा बाजार को दर्शाती है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 87.45 पर खुला और कारोबार के दौरान 86.61 प्रति डॉलर के उच्चस्तर को छू गया। अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 86.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 66 पैसे की बढ़त है।
इससे पहले तीन मार्च, 2023 को रुपया 63 पैसे चढ़ा था।
सोमवार को रुपया कारोबार के प्रथमार्ध में 45 पैसे टूटकर 88 डॉलर के करीब पहुंच गया था, लेकिन कारोबार के उत्तरार्ध में इसमें नाटकीय उछाल आया और यह 87.45 पर बंद हुआ। संभवत: रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप की वजह से रुपये अपने निचले स्तर से उबर पाया था।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हस्तक्षेप से रुपये में करीब एक प्रतिशत की तेजी आई, जो करीब दो साल में एक सत्र में दर्ज सबसे अधिक बढ़त है।
चौधरी ने कहा कि घरेलू बाजारों में कमजोरी और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से रुपये के आगे नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने की आशंका है।
उन्होंने कहा, ‘‘ मजबूत अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी व्यापार शुल्क पर अनिश्चितता भी रुपये पर दबाव डाल सकती है। हालांकि, रिजर्व बैंक की ओर से आगे कोई भी हस्तक्षेप रुपये को निचले स्तर पर सहारा दे सकता है। व्यापारी इस सप्ताह अमेरिका और भारत से मुद्रास्फीति के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं।
चौधरी ने कहा, ‘‘ अमेरिकी डॉलर-भारतीय मुद्रा की जोड़ी के 86.50 से 87.20 रुपये के दायरे में कारोबार करने के आसार हैं।’’
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 108.18 रह गया।
डॉलर सूचकांक के ऊंचे स्तर का कारण, अमेरिका द्वारा देश में एल्युमीनियम और इस्पात के आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बाद बढ़ते व्यापार तनाव को माना गया।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.23 प्रतिशत चढ़कर 76.80 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,018.20 अंक की जोरदार गिरावट के साथ 76,293.60 अंक पर तथा निफ्टी 309.80 अंक की गिरावट के साथ 23,071.80 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को 4,486.41 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय