मुंबई, दो अगस्त (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 83.75 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कमजोर डॉलर की वजह से रुपये को मिलने वाले लाभ को घरेलू के साथ साथ वैश्विक शेयर बाजारों में हुई भारी बिकवाली ने बेअसर कर दिया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि नवीनतम अमेरिकी आंकड़ों से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में विनिर्माण वृद्धि की धीमी रफ्तार का पता चलने के बाद डॉलर में तेज गिरावट से भारतीय मुद्रा को गिरावट का प्रतिरोध करते पाया गया।
उन्होंने कहा कि विदेशी पूंजी प्रवाह ने भी स्थानीय मुद्रा का समर्थन किया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.74 प्रति डॉलर पर खुला तथा 83.72 से 83.76 प्रति डॉलर के सीमित दायरे में उतार चढ़ाव के बाद कारोबार के अंत में दो पैसे की हानि दर्शाता हुआ 83.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बृहस्पतिवार को रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ 83.73 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि अमेरिका से निराशाजनक आर्थिक आंकड़ों के बीच अमेरिकी डॉलर में मामूली गिरावट रुपये में तेज गिरावट को रोक सकती है। रिजर्व बैंक का कोई नया हस्तक्षेप भी रुपये को सहारा दे सकता है।
चौधरी ने कहा, ‘‘व्यापारी अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं, जो पिछले महीने के आंकड़ों से कमजोर होने की उम्मीद है। डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत 83.50 रुपये से 84 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.28 प्रतिशत बढ़कर 79.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 885.60 अंक फिसलकर 80,981.95 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 293.20 अंक की गिरावट के साथ 24,717.70 अंक पर बंद हुआ।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 2,089.28 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम