नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) इस्पात विनिर्माता कंपनी रुद्र ग्लोबल इंफ्रा प्रोडक्ट्स गुजरात में 30 मेगावाट की कैप्टिव सौर परियोजना स्थापित करने के लिए करीब 190 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी बयान के अनुसार, सौर संयंत्र का परिचालन जनवरी 2025 तक शुरू हो जाएगा।
इसमें कहा गया, ‘‘ परियोजना के पहले चरण में 190 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय होगा, जिसमें से 80 प्रतिशत वित्त पोषण पांच साल की अवधि में वित्तीय संस्थानों के जरिये सुरक्षित किया जाएगा। शेष 20 प्रतिशत कंपनी द्वारा निवेश किया जाएगा।’’
कंपनी के प्रबंध निदेशक साहिल गुप्ता ने कहा, ‘‘ सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करके, हमारा लक्ष्य अपनी परिचालन लागतों को महत्वपूर्ण रूप से कम करना, अपने पर्यावरणीय विस्तार को बढ़ाना और अपनी अंतिम पंक्ति को मजबूत करना है।’’
रुद्र ग्लोबल इंफ्रा प्रोडक्ट्स लिमिटेड का पहले नाम एमडीआईसीएल था।
भाषा निहारिका
निहारिका