ठाणे (महाराष्ट्र), 23 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने रिश्ते के भाई की 18 महीने की बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 21 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नारपोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब बच्ची की पत्नी ने इस संबंध में अपने पति से शिकायत की तो उसने उसे कथित रूप से धमकाया।
उन्होंने बताया कि बच्ची के पिता पर भी अपनी पत्नी को धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना आठ मई को भिवंडी इलाके में हुई थी।
इस मामले में रविवार को शिकायत दर्ज कराई गई और प्राथमिकी में देरी से मामला दर्ज कराए जाने का कोई कारण नहीं बताया गया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक ने बच्ची को निर्वस्त्र करने के बाद उसका उत्पीड़न किया और जब बच्ची की मां ने अपने पति से शिकायत की तो उसने और युवक ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर रविवार को दोनों व्यक्तियों के खिलाफ धाराओं 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 506 (आपराधिक धमकी) और 34 (सामान्य इरादा) समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं तथा बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
भाषा सिम्मी गोला
गोला