रिलायंस रिटेल का तीसरी तिमाही का मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़कर 3,458 करोड़ रुपये पर

Ankit
3 Min Read


नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (आरआरवीएल) का दिसंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का सकल राजस्व 8.75 प्रतिशत बढ़कर 90,333 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 3,458 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस वृद्धि में त्योहारी मांग का योगदान रहा है।


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में 83,063 करोड़ रुपये की सकल आय और 3,145 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

तिमाही के दौरान रिलायंस रिटेल की परिचालन आय एक साल पहले के 74,373 करोड़ रुपये से सात प्रतिशत बढ़कर 79,595 करोड़ रुपये हो गई।

इसके अलावा, डिजिटल कॉमर्स और न्यू कॉमर्स ने रिलायंस रिटेल के कुल राजस्व में 18 प्रतिशत का योगदान दिया।

देश के अग्रणी खुदरा कंपनी की कर-पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) भी दिसंबर तिमाही में 9.45 प्रतिशत बढ़कर 6,828 करोड़ रुपये हो गई।

आरआईएल ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि उत्पादकता में सुधार की कई पहल और नए उत्पाद पेश करने और प्रचार के माध्यम से त्योहारी अवधि के दौरान ग्राहकों की बढ़ती भागीदारी से आरआरवीएल ने यह वृद्धि दर्ज की है।

तिमाही के दौरान, रिलायंस रिटेल ने 779 नए स्टोर खोले, जिससे उसके स्टोर की कुल संख्या 19,102 हो गई।

आरआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘खुदरा क्षेत्र ने मजबूत प्रदर्शन किया, जिसमें सभी प्रारूपों का उल्लेखनीय योगदान रहा। तिमाही के दौरान त्योहारी मांग के बीच खपत में वृद्धि का हमारी खुदरा कंपनी ने कुशलतापूर्वक लाभ उठाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ग्राहकों की जरूरतों और प्राथमिकताओं की बेहतर समझ रिलायंस रिटेल को सही समय पर, सही चैनल के माध्यम से सही उत्पाद उपलब्ध कराने में सक्षम बनाती है।’’

इसके अलावा, तिमाही के दौरान, रिलायंस रिटेल स्टोर पर आने वाले ग्राहकों की संख्या भी पांच प्रतिशत बढ़कर 29.6 करोड़ से अधिक हो गई।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *