नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) रिलायंस नैवल एंड इंजीनियरिंग लि. का नाम बदलकर स्वान डिफेंस एंड हेवी इंडस्ट्रीज लि. कर दिया गया है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी का नाम दो जनवरी, 2025 से ‘रिलायंस नैवल एंड इंजीनियरिंग लि.’ से बदलकर ‘स्वान डिफेंस एंड हेवी इंडस्ट्रीज लि.’ कर दिया गया है।’’
इससे पहले, दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत सफल बोलीदाता के रूप में उभरने के बाद स्वान एनर्जी ने रिलायंस नैवल एंड इंजीनियरिंग के प्रबंधन का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था।
भाषा रमण अजय
अजय