रिलायंस ने वेवटेक हीलियम में 1.2 करोड़ डॉलर में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अमेरिका की हीलियम गैस खोज और उत्पादन कंपनी वेवटेक हीलियम में 1.2 करोड़ डॉलर में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।


कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी रिलायंस फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट यूएसए एलएलसी ने 27 नवंबर, 2024 को वेवटेक हीलियम इंक (डब्ल्यूएचआई) के साथ एक शेयर खरीद समझौता किया है और 1.2 करोड़ डॉलर के कुल मूल्य पर डब्ल्यूएचआई की 21 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।”

डब्ल्यूएचआई को दो जुलाई, 2021 को अमेरिका में शुरू किया गया और 2024 में इसका वाणिज्यिक परिचालन शुरू हुआ। डब्ल्यूएचआई एक अमेरिकी हीलियम गैस अन्वेषण और उत्पादन कंपनी है जो भूमिगत भंडारों से हीलियम गैस का उत्पादन करने के लिए संपत्तियों के अधिग्रहण, अन्वेषण और विकास में लगी हुई है।

हीलियम का उपयोग चिकित्सा अनुप्रयोगों, वैज्ञानिक अनुसंधान, अंतरिक्ष इंजीनियरिंग और वैमानिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और फाइबर ऑप्टिक्स में किया जाता है। कृत्रिम मेधा (एआई) और डेटा सेंटर में अपेक्षित वृद्धि को देखते हुए सेमीकंडक्टर विनिर्माण के लिए हीलियम की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा, “यह अधिग्रहण कम कार्बन समाधानों में अपने अन्वेषण और उत्पादन व्यवसाय का विस्तार करने की कंपनी की रणनीति का हिस्सा है।”

कंपनी ने कहा कि उपरोक्त लेनदेन के लिए किसी सरकारी या नियामकीय अनुमोदन की आवश्यकता नहीं थी।

भाषा अनुराग रमण

रमण



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *