लखनऊ, 23 सितम्बर (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को भर्ती बोर्ड एवं आयोगों से यह अपेक्षा की कि रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए।
योगी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर प्रदेश के समस्त भर्ती बोर्ड एवं आयोगों के अध्यक्षों के साथ आहूत एक बैठक में वर्तमान में की जा रही सभी भर्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष ने हाल में ही सकुशल सम्पन्न कराई गई पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया व संचालन के सम्बन्ध में अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा प्रदेश में सकुशल सम्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि यह एक मॉडल बना है और परीक्षा की इस प्रक्रिया को अन्य भर्ती बोर्डों द्वारा भी अपनाया जाए।
भाषा जफर रंजन
रंजन
IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi