लातेहार (झारखंड), 15 जनवरी (भाषा) झारखंड के कुख्यात राहुल सिंह गिरोह से कथित रूप से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि इन लोगों की गिरफ्तारी चन्दवा थाना क्षेत्र के चिरो मोड़ के निकट हुई।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये ये लोग 10 जनवरी को कुडू और उदयपुरा के बीच चार लेन सड़क के निर्माण कार्य में लगे एक ठेकेदार से लेवी की मांग को लेकर गोलीबारी की घटना में शामिल थे।
पुलिस ने इनके पास से 7.65 एमएम की एक पिस्तौल, चार कारतूस, पांच मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
भाषा योगेश देवेंद्र
देवेंद्र