चंडीगढ़, 23 सितंबर (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरियाणा विधानसभा चुनाव में बृहस्पतिवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे और करनाल तथा हिसार जिलों में दो रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी ने इसकी जानकारी दी।
पार्टी की राज्य इकाई के अनुसार गांधी करनाल के असंध में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां से शमशेर सिंह गोगी दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं।
गांधी बृहस्पतिवार को ही हिसार जिले के बरवाला में एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे, जहां से पार्टी ने पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला को मैदान में उतारा है।
पिछले शुक्रवार को गांधी विदेश में सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक युवक के परिवार से मिलने करनाल जिले के एक गांव में गए थे।
परिवार के अनुसार, गांधी ने हाल ही में अमेरिका यात्रा के दौरान घायल युवक अमित से मुलाकात की थी।
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होना है जबकि मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।
भाषा शुभम रंजन
रंजन