राष्ट्रीय लोक मोर्चा के आईटी प्रकोष्ठ में कार्यरत युवक की हत्या |

Ankit
2 Min Read


पटना, नौ दिसंबर (भाषा) बिहार के पटना जिले में रविवार देर रात राष्ट्रीय लोक मोर्चा के आईटी प्रकोष्ठ में कार्यरत एक युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।


पटना (पश्चिम) के पुलिस अधीक्षक शरत आरएस ने सोमवार को बताया कि आठ दिसंबर की रात मनेर थानाक्षेत्र के श्रीनगर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर कुंदन आर्य को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचायास, जहां इलाज के दौरान आज (सोमवार) शाम उसकी मौत हो गयी।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कुंदन का लैपटॉप और मोटरसाइकिल छीनने के लिए उसपर हमला किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मेरी पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ में कार्यरत 18 वर्षीय कुंदन आर्य को मनेर के पास अपने गांव जाते वक्त रात के लगभग साढ़े 11 बजे अपराधियों ने गोली मारी दी। अभी थोड़ी देर पहले ही पटना के पारस अस्पताल में उसकी मौत हो गई। भगवान उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुख सहने की ताकत दें।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विशेष आग्रह है कि घटना का स्वयं संज्ञान लें ताकि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी एवं अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।’’

भाषा अनवर जितेंद्र

जितेंद्र



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *