हरिद्वार, 12 फरवरी (भाषा) गत चैंपियन मध्य प्रदेश 38वें राष्ट्रीय खेलों की महिला हॉकी स्पर्धा के फाइनल में गत उप विजेता हरियाणा से भिड़ेगा जबकि पुरुष वर्ग का फाइनल गत उप विजेता कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच खेला जाएगा।
बुधवार को यहां महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश ने महाराष्ट्र को शूट आउट में 4-1 से हराया। नियमित समय के बाद मुकाबला 1-1 से बराबर था।
दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा ने झारखंड को 2-1 से शिकस्त दी।
पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में कर्नाटक ने रोमांचक शूट आउट में महाराष्ट्र को 5-4 से हराया। नियमित समय के बाद मुकाबला 2-2 से बराबर था।
दूसरे सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश ने पंजाब को 5-3 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।
फाइनल बृहस्पतिवार को खेले जाएंगे।
भाषा सुधीर पंत
पंत