नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा ) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि क्रिकेट का इतिहास रचने पर खिलाड़ी, टीम प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ बधाई के पात्र हैं ।
भारत ने दुबई में न्यूजीलैंड को चार विकेट से फाइनल में हराकर तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीता ।
राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर लिखा ,‘‘ भारतीय टीम को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई । भारत तीन बार खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को क्रिकेट का इतिहास रचने पर बधाई । भारतीय क्रिकेट के उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामना ।’’
भाषा मोना नमिता
नमिता