ढाका, छह अगस्त (भाषा) बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने विवादास्पद आरक्षण प्रणाली का विरोध कर रहे छात्र आंदोलन के प्रमुख समन्वयकों से मंगलवार को बंगभवन में मुलाकात की और मौजूदा स्थिति तथा अंतरिम सरकार की रूपरेखा पर चर्चा की। मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी मिली है।
बांग्ला भाषा दैनिक ‘प्रथम आलो’ ने एक समन्वयक का हवाला देते हुए खबर में बताया कि बैठक मंगलवार शाम को शुरू हुई।
अखबार के मुताबिक, “आंदोलन करने वाले छात्र संगठनों के 13 सदस्यों का एक समूह मौजूदा स्थिति तथा अंतरिम सरकार की रूपरेखा को लेकर राष्ट्रपति तथा तीनों सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ बंगभवन में बैठक कर रहा है।”
राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने अंतरिम सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए संसद को भंग कर दिया था।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर शाम या रात में पूर्ण अंतरिम सरकार की घोषणा की जा सकती है।
सोशल मीडिया पर मंगलवार सुबह पोस्ट किए गए एक वीडियो में आंदोलन के प्रमुख समन्वयकों में से एक नाहिद इस्लाम ने अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नाम का प्रस्ताव रखा था।
नाहिद राष्ट्रपति के साथ बैठक में भी मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि वह पहले ही 84 वर्षीय यूनुस से बात कर चुके हैं, जो बांग्लादेश को बचाने की जिम्मेदारी लेने के लिए सहमत हो गए हैं।
इस बीच, सुप्रीम कोर्टबार एसोसिएशन के अध्यक्ष ए एम महबूब उद्दीन खोकोन ने संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे देश में आपात स्थिति की घोषणा नहीं करें।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप