रायपुर, 11 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में मंगलवार को कथित तौर पर सुरक्षाबलों की वर्दी में एक घर में घुसे बदमाशों ने एक परिवार से 60 लाख रुपये लूट लिये। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
रायपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने बताया कि यह घटना शहर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर की है जहां मनोहर वेलू के घर में लुटेरों ने धावा बोला।
मिश्रा ने बताया कि आज दोपहर बाद जब वेलू परिवार के सदस्य भोजन कर आराम कर रहे थे तभी एक महिला समेत पांच लोग उनके घर पहुंचे जिनमें से कुछ लोगों ने सुरक्षाबलों की वर्दी पहनी हुई थी।
उन्होंने बताया कि घर में घुसने के बाद बदमाशों ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी और घर में मौजूद परिवार की दो महिला समेत तीन सदस्यों को बंधक बनाकर लगभग 60 लाख रुपये लूट लिये। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि वेलू परिवार की सूचना में पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वेलू परिवार ने कुछ समय पहले दो करोड़ रुपये में जमीन बेची थी। इसमें कुछ रुपयों से परिवार ने जमीन खरीद ली तथा कुछ घर पर ही रखे थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शहर और आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारी ने बताया कि घर के करीब लगे सीसीटीवी फुटेज में लूटेरे कार से उतरते दिख रहे हैं।
मिश्रा ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि लुटेरों ने परिवार के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी हासिल की थी। पुलिस सभी संभावित स्थितियों को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है। उम्मीद है जल्द ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
भाषा संजीव खारी
खारी