पंढरपुर, 29 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि रायगढ़ किले में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक के पास बने कुत्ते के स्मारक पर फैसला गहन विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा।
फडणवीस ने कहा, “(मराठा राजवंश के) होलकरों ने इस स्मारक के लिए वित्तीय योगदान दिया था। यह कई वर्षों से वहां है। हर मुद्दे पर विवाद पैदा करने की कोई जरूरत नहीं है।”
उन्होंने कहा कि वे मुद्दे पर विस्तृत विचार-विमर्श के बाद फैसला लेंगे।
पूर्व राज्यसभा सदस्य और कोल्हापुर राजपरिवार के वंशज संभाजीराजे छत्रपति ने मुख्यमंत्री से ऐतिहासिक स्थल पर शिवाजी महाराज की समाधि के पास स्थित कुत्ते की मूर्ति को हटाने का आग्रह किया है।
स्मारक को लेकर फडणवीस को हाल ही में लिखे पत्र में संभाजीराजे ने कहा, “शिवाजी महाराज के पालतू कुत्ते वाघ्या के बारे में कोई दस्तावेजी प्रमाण नहीं है। चूंकि, ऐसा कोई प्रमाण नहीं है, इसलिए यह (कुत्ते का स्मारक) किले पर अतिक्रमण है, जिसे कानूनी तौर पर एक विरासत संरचना के रूप में संरक्षित किया गया है।”
भाषा पारुल माधव
माधव