रामपुर (उप्र), 17 अप्रैल (भाषा) रामपुर जिले में मूक-बधिर दलित बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 11 वर्षीय पीड़ित बच्ची का मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक बच्ची मंगलवार शाम अपने घर के बाहर से लापता हो गई थी, जिसके बाद उसके पिता समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने रातभर उसकी तलााश की।
उसने बताया कि इस दौरान परिवार के लोग पड़ोस के गांवों में गए और मस्जिद में भी मुनादी करवाई। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह एक स्थानीय किसान ने बच्ची को खेत में बेहोशी की हालत में पाया और उसका रक्तस्राव हो रहा था।
पीड़िता को पहले शाहबाद और फिर मिलक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय जांच के लिए ले जाया गया।
बच्ची के बरामद होने के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने बुधवार रात एक संक्षिप्त मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया जिसकी पहचान दान सिंह (24) के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने कहा, ‘‘संदिग्ध को पकड़ने के लिए तीन टीम बनाई गईं। तलाशी की कोशिश में सूचना के आधार पर टीम आरोपी तक पहुंचीं। जब आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उसने पुलिस दल पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।’’
पुलिस अधीक्षक ने दावा किया पूछताछ के दौरान दान सिंह ने अपराध कबूल कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
बच्ची की जांच करने वाली डॉ. अंजू सिंह ने दुष्कर्म की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘पीड़िता के शरीर पर जख्म के निशान हैं। बच्ची मूक-बधिर है और घटना के बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ थी। वह बुरी तरह डरी हुई थी और कुछ बोल नहीं पा रही थी।’’
प्रारंभिक चिकित्सा जांच के बाद उसे रामपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से विशेष देखभाल के लिए उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
भाषा सं जफर नरेश खारी
खारी