नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) राज्यसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन, शुक्रवार को दो सदस्यों वीरेंद्र प्रसाद वैश्य तथा मिशन रंजन दास को विदायी दी गई जिनका कार्यकाल जून में समाप्त होने जा रहा है।
सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि वीरेंद्र प्रसाद वैश्य तथा मिशन रंजन दास उच्च सदन में असम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और जून 2025 में दोनों का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है।
सभापति ने बताया कि महत्वपूर्ण मुद्दों, खास कर असम से जुड़े मुद्दों और राज्य के विकास के प्रति हमेशा मुखर रहने वाले, असम गण परिषद के वैश्य का राज्यसभा में यह दूसरा कार्यकाल है।
भारतीय जनता पार्टी के मिशन रंजन दास असम में चार बार विधायक रहने के अलावा विभिन्न पदों पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। यह जिक्र करते हुए सभापति ने कहा कि असम की अर्थव्यवस्था और अवसंरचना के विकास में खासी दिलचस्पी रखने वाले दास वहां के लोगों की समस्याओं, ग्रामीण क्षेत्रों के विकास, रोजगार सृजन और शिक्षा संबंधी मुद्दों के प्रति हमेशा सजग रहते हैं।
सभापति ने वैश्य और दास को बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सदन में उनकी कमी महसूस होगी।
भाषा मनीषा माधव
माधव