राज्यपाल ने गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की |

Ankit
2 Min Read


मुरादाबाद, 16 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति का आकलन करने के लिए मुरादाबाद में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। राजभवन ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।


बैठक में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सचिन माहेश्वरी ने राज्यपाल पटेल को विश्वविद्यालय से संबंधित निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में ‘पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन’ (पीपीपी) के माध्यम से अवगत कराया।

राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये।

उन्होंने निर्देश दिया कि किसी प्रकार से निर्माण सामग्री का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए तथा बच्चों को सम्पूर्ण सुविधाएं मिलनी चाहिए।

पटेल ने कहा कि निर्माण कार्यों की प्रगति संबंधी एक ‘ऐप’ बनाया जाए, जिस पर नियमित रूप से निर्माण कार्यों की प्रगति को अद्यतन किया जाये।

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के सभी ब्लाकों में एक साथ कार्य शुरू कराने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

पटेल ने इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन विश्वविद्यालय के लिए एक इंजीनियर की व्यवस्था की जाए, जिसके माध्यम से निर्माण कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता को अच्छे से सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने बैठक में उपस्थित पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज को गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के प्रांगण में बन रहे पुलिस बूथ के निर्माण एवं गुणवत्ता संबंधी कार्यों को नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण कर निगरानी करने के निर्देश दिए।

राज्यपाल ने कुलपति से जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में बनने वाले छात्रवास की क्षमता के बारे में भी जानकारी ली और साथ ही विश्वविद्यालय में प्रोफेसरों की आवश्यकता का एक योजना बनाकर उसे अमल में लाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों की नियुक्तियों के लिए नियुक्ति निर्देशों का कड़ाई से पालन करें और इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।

भाषा आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *