मुल्लांपुर, पांच अप्रैल (भाषा) राजस्थान रॉयल्स ने युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (67 रन) के अर्धशतक से शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया।
पंजाब किंग्स के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने दो जबकि अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन ने एक एक विकेट झटका।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से जायसवाल के अलावा रियान पराग ने नाबाद 43 रन और कप्तान संजू सैमसन ने 38 रन की पारी खेली।
भाषा नमिता
नमिता