राजस्थान के मुख्यमंत्री ने केजरीवाल पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया |

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया और दिल्ली की सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और अपने वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया।


मोती नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शर्मा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार कई घोटालों में शामिल है, जिसमें 28,000 करोड़ रुपये का जल बोर्ड घोटाला, 5,400 करोड़ रुपये का राशन घोटाला, 4,500 करोड़ रुपये का डीटीसी बस घोटाला और 1,300 करोड़ रुपये का कक्षा निर्माण घोटाला शामिल है।

केजरीवाल पर निशाना साधते हुए भजनलाल ने कहा, ‘आपने भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात की थी, लेकिन इसके बजाय ‘आप’ इसमें डूब गए। आपने गरीबों के लिए रखे गए सार्वजनिक धन को लूट लिया है।’

भजनलाल ने केजरीवाल पर विभाजनकारी राजनीति में ‘कांग्रेस से आगे निकलने’ का भी आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती थी, लेकिन ‘आप’ उनसे भी आगे निकल गए हैं।’

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट पर पांच फरवरी को चुनाव होगा तथा आठ फरवरी को मतगणना की जाएगी।

भाषा

नोमान संतोष

संतोष



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *