राजनीति में अपना लक्ष्य बदलना नहीं चाहिए: पायलट |

Ankit
2 Min Read


जयपुर, चार अप्रैल (भाषा) कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि जनता बहुत जागरूक है और वह देखती है कि कौन किस तरह की राजनीति कर रहा है, इसलिए राजनीतिक नेताओं को अपना लक्ष्य नहीं बदलना चाहिए।


पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने ग्राम गढ़मोरा (करौली) में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट एवं क्रांतिकारी धनसिंह कोतवाल की मूर्ति का अनावरण किया।

इस अवसर पर किसान सम्मेलन में उन्होंने कहा, “हम सब लोग जो राजनीति में हैं… कभी सत्ता होती है तो कभी विपक्ष में होते हैं… चुनाव हारते हैं, जीतते हैं लेकिन मुझे लगता है कि राजनीति में अपना लक्ष्य बदलना नहीं चाहिए।”

पायलट ने कहा,“जब (हम) सत्ता में होते हैं तो संसाधन ज्यादा होते हैं और हम विकास के बहुत से काम आसानी से करवा सकते हैं। विपक्ष में होते हैं तो सरकार को आइना दिखाना होता है। लेकिन किस प्रकार की राजनीति कर रहे हैं ये बहुत जरूरी है।”

उन्होंने कहा,“ देश प्रदेश की जनता अब बहुत जागरूक है। हम लक्ष्य की पूर्ति करने की राजनीति कर रहे हैं या अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की राजनीति कर रहे हैं, जोड़ने या तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं, लोगों को मौका देने की राजनीति कर रहे हैं, या लोगों का गला दबाकर उनको खत्म करने की राजनीति कर रहे हैं… जनता सब देखती रहती है।”

इस अवसर पर सांसद मुरारी लाल मीणा व भजनलाल जाटव, विधायक घनश्याम मेहर, अनिता जाटव, दीनदयाल बैरवा तथा अभिमन्यु पूनिया भी मौजूद थे।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *