पटना, 16 अप्रैल (भाषा) बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दलों के नेताओं ने संसद के दोनों सदनों में वक्फ (संशोधन) विधेयक का समर्थन करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बुधवार को आलोचना की।
कोलकाता में मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ एक बैठक को संबोधित करते हुए बनर्जी ने वक्फ मुद्दे पर ‘‘चुप’’ रहने के लिए राजग में शामिल जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर निशाना साधा था।
उन्होंने कहा था, ‘‘नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? वे राजग के सहयोगी हैं और सत्ता साझा करने के लिए चुप हैं।’’
बनर्जी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना में संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह इस तरह की टिप्पणी करके बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं। उन्हें नीतीश कुमार के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। वह मुर्शिदाबाद में हिंसा को नियंत्रित करने में विफल रही हैं। बिहार कभी बंगाल नहीं बनेगा।’’
जद (यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नीतीश कुमार को बनर्जी से सलाह की जरूरत नहीं है। पश्चिम बंगाल में (मुर्शिदाबाद की) स्थिति गंभीर चिंता का विषय है। बिहार को देखिए, राज्य में पूरी तरह शांति है। 20 साल में बिहार में कोई दंगा नहीं हुआ। बनर्जी को अपने राज्य की चिंता करनी चाहिए।’’
भाषा शफीक वैभव
वैभव