मुंबई, 21 मार्च (भाषा) अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए पार्टी विधायक अन्ना बनसोड़े के नाम पर मुहर लगा दी है। पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पवार के करीबी सहयोगी बनसोडे पिंपरी से तीन बार विधायक रह चुके हैं और वह अनुसूचित जाति से आते हैं।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ बैठक की।
सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस बैठक के दौरान बनसोडे के नाम पर मुहर लगा दी गई।
भाषा योगेश पारुल
पारुल