राकांपा (एसपी) सांसद का आरोप |

Ankit
3 Min Read


मुंबई, 28 फरवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) नेता और बीड से सांसद बजरंग सोनवणे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को जेल में विशेष सुविधाएं मिल रही हैं। कराड सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े जबरन वसूली मामले में जेल में है।


सोनवणे ने यह भी कहा कि वह बीड जेल में कराड को दी जा रही विशेष सुविधा के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे।

सोनवणे ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘ राकांपा (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले और मैं अमित शाह से मिलकर आरोपी वाल्मिक कराड को जेल में मिल रही विशेष सुविधाओं के बारे में उन्हें जानकारी देंगे । उसके खिलाफ जबरन वसूली के गंभीर आरोप हैं। अगर ऐसे आरोपी के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है तो यह देश और कानून के लिए अच्छा नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पहले भी मैंने मामले की जांच और कराड को दी जा रही सुविधाओं के बारे में अमित शाह को पत्र लिखा था। मैं इस मुद्दे पर उन्हें और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे पास इससे संबंधित कुछ व्हाट्सऐप चैट और अन्य सबूत हैं, लेकिन इस समय मीडिया के साथ साझा करना उचित नहीं है।’’

बीड जिले से लोकसभा चुनाव में भाजपा नेता पंकजा मुंडे को हराने वाले सोनवणे ने कहा कि कराड पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत आरोप हैं।

सरपंच देशमुख को कथित तौर पर बीड में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली की कोशिश को रोकने पर अगवा कर लिया गया, प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया लेकिन मुख्य आरोपी कृष्णा अंधाले अब भी फरार है।

सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में कराड की गिरफ्तारी के बाद मंत्री मुंडे विपक्ष और महायुति के कुछ सहयोगियों की आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। हालांकि, मुंडे ने कहा है कि उनका सरपंच मामले से कोई संबंध नहीं है।

महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में जाने-माने वकील उज्ज्वल निकम को विशेष सरकारी वकील नियुक्त किया है।

भाषा शोभना माधव

माधव



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *