रांची, 17 अप्रैल (भाषा)रांची में ‘गुड फ्राइडे’ की पूर्व संध्या पर ‘माउंडी थर्सडे’ पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया जिसे पवित्र बृहस्पतिवार के रूप में भी जाना जाता है।
आर्कबिशप विन्सेंट आइन्द ने यहां रोमन कैथोलिक चर्च में ‘माउंडी थर्सडे’ प्रार्थना का नेतृत्व किया।
यह दिन ईसाइयों के लिए तीन दिवसीय ईस्टर उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है।
बड़ी संख्या में समुदाय के लोग पारंपरिक पोशाक पहनकर सामूहिक प्रार्थना में शामिल हुए।
डाल्टनगंज के बिशप थियोडोर मस्कारेनहास ने कहा, ‘‘माउंडी शब्द का अर्थ है हुक्म और हुक्म एक-दूसरे से प्रेम करने का और एक-दूसरे की सेवा करना।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत खारी
खारी
खारी