नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) रक्षा मंत्रालय ने तेलंगाना के आदिलाबाद में भारतीय वायु सेना के हवाई अड्डे से असैन्य उड़ानों का संचालन शुरू करने को मंजूरी दे दी है।
कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी की तरफ से इस संबंध में रखी गई मांग पर रक्षा मंत्रालय ने यह मंजूरी दी है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रेड्डी को चार अप्रैल को लिखे एक पत्र में कहा, ‘रक्षा मंत्रालय आदिलाबाद के मौजूदा भारतीय वायुसेना के हवाई क्षेत्र को एक संयुक्त उपयोगकर्ता हवाई क्षेत्र के रूप में विकसित करने और इस मामले में जरूरी मदद देने के लिए तैयार है।’
वर्तमान में हैदराबाद हवाई अड्डा तेलंगाना का एकमात्र सक्रिय हवाई अड्डा है। हाल ही में वारंगल हवाई अड्डे को संचालन के लिए अपेक्षित मंजूरी मिली है।
रेड्डी ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि वारंगल और आदिलाबाद में हवाई सेवाएं शुरू हो जाने के बाद तेलंगाना को अधिक उड़ान मार्गों का लाभ मिलेगा। क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत लगभग 60 मार्ग हैदराबाद से जुड़े हुए हैं।
रेड्डी ने कहा, ‘इस हवाई पट्टी को पुनर्जीवित करने से रक्षा और नागरिक उड्डयन दोनों के हित सधेंगे।’
पहले आदिलाबाद में एक हवाई अड्डा मौजूद था लेकिन उसका इस्तेमाल केवल सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता था। लेकिन समय के साथ विभिन्न कारणों से रक्षा संचालन बंद हो गए।
भाषा प्रेम प्रेम
प्रेम