ब्रसेल्स, 29 सितंबर (एपी) पोप फ्रांसिस ने यौन शोषण के आरोपी पादरियों को दंडित करने तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने के साथ ही कहा कि बिशपों को पादरियों के अपराधों पर पर्दा डालना बंद करना चाहिए।
पोप ने बेल्जियम के मुख्य खेल स्टेडियम में एकत्र 30 हजार लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “बुराइयों को हर हाल में सार्वजनिक किया जाना चाहिए। दुर्व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। बुराइयों को नहीं छिपाया जाना चाहिए।”
फ्रांसिस (87) ने उत्पीड़न के शिकार 17 लोगों से शुक्रवार रात मुलाकात की थी, जिसमें पीड़ितों ने पोप को उन्हें हुए मानसिक आघात और अपराधों की सूचना देने पर गिरजाघर की उदासीन प्रतिक्रिया के बारे में बताया।
पोप फ्रांसिस की यात्रा रविवार को 17वीं सदी के स्टेडियम में विशाल जनसमूह को संबोधित करने के साथ ही समाप्त हो गई।
एपी
जोहेब नरेश
नरेश