मुल्लांपुर, पांच अप्रैल (भाषा) पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स से मिली 50 रन की हार के बाद स्वीकार किया कि वे रणनीति के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए।
भारत के उभरते हुए स्टार यशस्वी जायसवाल (67 रन) ने समय पर फॉर्म में वापसी करते हुए बल्ले से कमाल दिखाया जिसके बाद जोफ्रा आर्चर (25 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से शिकस्त दी।
मैच के बाद अय्यर ने कहा, ‘‘हम उन्हें 180-185 रन तक रोकना चाहते थे क्योंकि यह लक्ष्य हम हासिल कर सकते थे। लेकिन हमने कुछ अतिरिक्त रन दे दिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी योजनाओं के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। यह हार सत्र की शुरूआत में मिली है। ’’
अय्यर ने कहा, ‘‘हम अच्छी साझेदारियां बना सकते थे लेकिन हम ज्यादा आक्रामक होकर खेलने लगे। इस मैच से बहुत कुछ सीखेंगे। ’’
भाषा नमिता
नमिता