योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की बधाई दी

Ankit
2 Min Read


लखनऊ, 26 अगस्‍त (भाषा) उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और दोनों उप मुख्‍यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने सोमवार को श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं और प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामना दी।


योगी आदित्‍यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर अपने संदेश में कहा, ‘‘जय कन्हैया लाल की! कृपासिंधु, श्री बांके बिहारी जी के पावन अवतरण दिवस ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ की सभी श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!’’

इसी पोस्‍ट में योगी ने कहा, ‘‘धर्म की स्थापना करने वाले एवं अधर्म, अन्याय तथा अत्याचार को समाप्त करने वाले संपूर्ण जगत के पालनहार, यशोदानंदन, भुवन मोहन कन्हैया चराचर जगत का कल्याण करें, यही कामना है। जय श्री कृष्ण!’’

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्‍स’ पर अपने बधाई संदेश में कहा कि ‘‘वसुदेव सुतं देवं कंस चाणूर मर्दनम्। देवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्।’’

मौर्य ने कहा, ‘‘मथुरा के नाथ, गोकुल के नंदगोपाल, भगवान विष्‍णु के परम अवतार योगेश्‍वर भगवान श्री द्वारकाधीश जी के जन्‍मोत्‍सव के पावन पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जगत के पालनहार श्री कृष्ण जी की कृपा से आप सभी के जीवन में खुशहाली, सुख-समृद्धि आए और उत्तम स्‍वास्थ्य प्राप्त हो।’’

उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ‘एक्‍स’ पर अपने संदेश में कहा, ‘‘आप सभी को जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!’’

इससे पहले रविवार को योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्‍ण जन्‍मस्‍थान मथुरा में पहुंचकर दर्शन पूजन किया और पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को हिदायत दी।

भाषा आनन्‍द वैभव

वैभव



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *