लखनऊ, 19 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह पर्व समाज में सद्भाव, सौहार्द व सहयोग की भावना को मजबूत करे।
योगी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “भाई-बहन के अगाध स्नेह एवं अटूट विश्वास के प्रतीक, महापर्व रक्षाबंधन की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं!”
उन्होंने लिखा, “यह पर्व आप सभी के जीवन में सौभाग्य लाए तथा समाज में सद्भाव, सौहार्द व सहयोग की भावना को और मजबूत करे, प्रभु श्रीराम से यही प्रार्थना है।”
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन के त्योहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देश की सभी महिलाओं का मान-सम्मान बढ़े, यही ईश्वर से कामना है।”
भाषा
जफर पारुल
पारुल