फ्रैंकफर्ट (जर्मनी), 30 जुलाई (एपी) यूरो क्षेत्र के 20 देशों की आर्थिक वृद्धि दर चालू वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 0.3 प्रतिशत रही।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, यूरो क्षेत्र की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी में 0.1 प्रतिशत की गिरावट आई।
सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) एक निश्चित अवधि में देश की भौगोलिक सीमा में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य को बताता है।
यूरोपीय संघ की सांख्यिकी एजेंसी यूरोस्टेट ने मंगलवार को बयान में कहा कि यूरो क्षेत्र के 20 देशों की आर्थिक वृद्धि दर इस साल की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में 0.3 प्रतिशत रही। ये वे देश हैं, जो यूरो मुद्रा का उपयोग करते हैं।
उल्लेखनीय है कि यूरोपीय देशों की वृद्धि दर जनवरी-मार्च तिमाही में भी 0.3 प्रतिशत रही थी। इससे पहले एक साल से अधिक समय तक वृद्धि दर या तो स्थिर रही थी या फिर उसमें गिरावट आई थी।
इसके विपरीत, अमेरिका की वृद्धि दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में 0.7 प्रतिशत रही। वहीं सालाना आधार पर यह 2.8 प्रतिशत बढ़ी।
अमेरिका में जहां उपभोक्ता खर्च कर रहे हैं, वहीं बुनियादी ढांचे समेत अन्य क्षेत्रों में सरकारी व्यय में वृद्धि हुई है।
दूसरी तरफ, यूरोप में उपभोक्ता रिकॉर्ड स्तर पर बचत कर रहे हैं और सरकारों ने भी बजट घाटे को कम करने के लिए खर्च को सीमित करना शुरू कर दिया है। इसका असर आर्थिक वृद्धि पर पड़ रहा है।
एपी रमण अजय
अजय