कोल्हापुर, छह मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि यूनेस्को छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े 12 किलों को विश्व धरोहर का दर्जा देने के प्रस्ताव पर राज्य सरकार की प्रस्तुति से संतुष्ट है।
मुख्यमंत्री ने कोल्हापुर के पन्हालगढ़ में पन्हाला की लड़ाई को प्रदर्शित करने वाले एक थियेटर के उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार को पूरा विश्वास है कि 12 दुर्गों को यह प्रतिष्ठित दर्जा मिलेगा।
फडणवीस ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 किलों को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल करने के लिए नामित किया है। मंत्री आशीष शेलार के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल पेरिस गया और प्रस्ताव प्रस्तुत किया। यूनेस्को हमारी टीम द्वारा दी गई प्रस्तुति से संतुष्ट है और अब मुझे मई में यूनेस्को में दूसरी प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया है।’’
ये महाराष्ट्र में रायगढ़, राजगढ़, प्रतापगढ़, पन्हाला, शिवनेरी, लोहागढ़, सालहेर, सिंधुदुर्ग, सुवर्णदुर्ग, विजयदुर्ग, खंडेरी और तमिलनाडु में जिंजी के किले हैं।
भाषा राजकुमार वैभव
वैभव