यूनुस ने एलन मस्क को बांग्लादेश की यात्रा का निमंत्रण दिया

Ankit
2 Min Read


ढाका, 23 फरवरी (भाषा) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने अमेरिका के शीर्ष व्यवसायी और स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क को देश की यात्रा करने और स्टारलिंक उपग्रह इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए आमंत्रित किया है।


यूनुस ने 19 फरवरी को लिखे पत्र में मस्क को बताया कि बांग्लादेश की उनकी यात्रा से उन्हें युवा बांग्लादेशी पुरुषों और महिलाओं से मिलने का मौका मिलेगा, जो इस अग्रणी प्रौद्योगिकी के मुख्य लाभार्थियों में से होंगे।

उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘आइये हम बेहतर भविष्य के लिए अपने पारस्परिक दृष्टिकोण को साकार करने के लिए एक साथ मिलकर काम करें।’’

सरकारी समाचार एजेंसी ‘बीएसएस’ ने रविवार को पत्र के हवाले से अपनी खबर में कहा, ‘‘स्टारलिंक की ‘कनेक्टिविटी’ को बांग्लादेश के बुनियादी ढांचे में एकीकृत करने से परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा।’’

यूनुस ने अपने उच्च प्रतिनिधि खलीलुर रहमान से कहा कि वे अपनी स्पेसएक्स टीम के साथ मिलकर काम करें, ताकि अगले 90 कार्य दिवसों के भीतर बांग्लादेश में स्टारलिंक को शुरू करने के वास्ते तैयार करने के लिए आवश्यक कार्यों को पूरा किया जा सके।

यूनुस ने बांग्लादेश में स्टारलिंक उपग्रह इंटरनेट सेवाओं को शुरू करने के सिलसिले में 13 फरवरी को मस्क के साथ टेलीफोन पर चर्चा की थी।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *