नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 1,206 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है।
कंपनी को गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 702.97 करोड़ रुपये शुद्ध घाटा हुआ था।
यूनिटेक लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 84.04 करोड़ रुपये रह गई। पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 91.09 करोड़ रुपये थी।
भाषा निहारिका अजय
अजय